Feed – HI-G1
More Horoscope Feeds:
Thursday 12th September
Aries
आने वाला समय आपको शुरू में कठिनाइयों से भरा प्रतीत होगा | ऐसी परिस्थिति में विचलित न हों तथा परिस्थितियों को अपने ऊपर हावी न होने दें | यदि आप संयम के साथ कम लें तो इन परिस्थितियों से आपको कोई हानि नहीं पहुंचेगी | अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें |
Taurus
इस समय आप शारीरिक एवं मानसिक रूप से चुस्त एवं तंदुरुस्त हैं तथा आपको ऐसा लग रहा है कि आप कोई भी कार्य करने में सक्षम हैं | इस नयी ऊर्जा का उपयोग, आप उन परियोजनाओं को प्रारम्भ करने के लिए कीजिये जिन पर दीर्घकाल से विचार कर रहे थे | वो सभी कार्य करें जो आपकी परियोजनाओं की सार्थकता के लिए आवश्यक हों | अपने लक्ष्य की ओर ध्यान केंद्रित रखें |
Gemini
आने वाला समय आपको आपकी सहनशीलता की चरम सीमा तक ले जायेगा | अपनी क्षमता पर भरोसा रखिये | दूसरों के अभिप्रायों के कारण आप विचलित न हों ; अपितु उनके तर्कों का उपयोग उपनी स्थिति को दृढ़ करने के लिए कीजिये | इसके चलते शायद आपको सुधार के कुछ मौके मिल सकते हैं |
Cancer
आपको ऐसा लग रहा है मानो आप जीवन के शिखर पर हैं तथा दूसरे भी आपकी सकारात्मकता एवं आत्मविश्वास की आभा को देख रहे हैं | आपकी सकारात्मकता के प्राचुर्य का प्रभाव उन सभी पर पड़ेगा जो आपके संपर्क में आयेंगे तथा वे सभी आपके उद्देश्य पूर्ति में सहायक होंगे ; जो आपने कुछ समय पहले असंभव समझा था | इस अवसर का लाभ उठायें तथा व्यर्थ में उसे हाथ से जाने न दें |
Leo
आपके अंदर से उभर रही शक्ति और स्थिरता की आभा लोगों को आपके पास सहायता एवं समर्थन के लिए आकर्षित करेगी| अपनी शक्ति, दूसरों की सहायता करने के लिए प्रयोग करें ताकि आवश्यकता पड़ने पर वे आपकी सहायता अवश्य करेंगे| लेकिन अपने लक्ष्य से नज़र न हटाएँ क्योंकि आप में, उन लक्ष्यों को हासिल करने का सामर्थ्य है|
Virgo
यदि आप अब तक अपनी परियोजना की सफलता हेतु काम में लगे थे, तो अब सफलता का समय आ गया ! परन्तु आपको अब भी अपने संसाधनों को प्रभावी ढंग से काम में लाना होगा| ध्यान रहे कि आप लापरवाही और अत्याधिक उत्तेजना, दोनों से बचें| अपने आस-पास के लोगों से मदद एवं सलाह लें क्योंकि ये सफलता के आखीरी क़दमों में आपके सहायक होगा| अपनी काबिलियत पर संदेह न करें, क्योंकि ये आपकी अपेक्षा से कई अधिक आपकी सहायता करता है|
Libra
आज आपके कार्य क्षेत्र में लोगों का आपकी ओर ध्यान होगा| आप में सामूहिक एकता की भावना भी दिख रही है| एक दल में काम करने की कोशिश करें क्योंकि, ऐसे माहौल में ही आप आराम का अनुभव करेंगे| आज अपने मीतों के साथ मिलकर कुछ हटकर काम कीजिये| आज आपका स्वभाव स्पष्ट रूप से अच्चा दिख रहा है| ध्यान रही कि आप अपने आप को बोझित न करें अन्यथा आपका स्वास्थ्य बिगड सकता है|
Scorpio
आज आप, अपने आस-पास के लोगों को प्रोत्साहित कर सकते हैं| यद्यपि अपनी आवश्यकताओं को अनदेखा न करें क्योंकि आपको अपने लक्ष्य पहले से कहीं अधिक साफ़ दिखाई दे रहें हैं| आपकी स्फूर्ती, दूसरों को भी सकारात्मक रूप से प्रभावित कर रही है | खुशी न मनाने का कोई कारण नहीं है, इसलिए इस समय का लुत्फ़ उठायें| परन्तु, ध्यान रहे कि आप इसे कोई औपचारिकता न बनायें क्योंकि, आज आप तंदुरुस्त महसूस करेंगे लेकिन ये आपके स्वास्थय के लिए हानिकारक हो सकता है|
Sagittarius
ये दिन आपके लिए कुछ समस्याएं लेकर आएगा| आपको कुछ ऎसी परिस्थितियों का सामना करना पड़ेगा, जिनका समाधान तभी संभव होगा जब आप अपनी दृष्टिकोण में बदलाव लायेंगे| पुरातन एवं स्थापित विचारधाराओं को छोड, नयी दिशा में देखिये| दूसरों पर उंगली साधने से पहले ध्यान रखें कि बाकी चार उंगलियां आपकी ओर हैं| यदि आप ग्रहणशील रहे तो अपने बारे में बहुत कुछ जान पाएंगे|
Capricorn
आज नक्षत्रों के स्थिति आपके हित मे हैं|खुश खबर ढेर सारे हैं और सफलता आपको खुद मिल जायेगी|इस समय का लाभ उठाते हुए अपने अधूरे परियोजनाओं को समाप्त कीजिये और तत् पश्चात नये परियोजनाएं उठाइए|काम पर सभी आपकी उर्जा के प्रशंसक है और इसका आपके मनोदशा पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है|आज कोई भी इस शानदार स्वाभाव के समक्ष नहीं खड़ा रह सकते है|
Aquarius
आज के दिन आप के पास बहुत सरी योजनाएं हैं| परन्तु कई अवसरों पर आपको निराश होना पड़ेगा| अपने आस-पास वालों को दोषी मत ठहराइए | शायद आपकी अवास्तविक कामनाओं के कारण, निजी एवं व्यावसायिक जीवन में आपको असफलता हाँथ लगी है| फिर भी, आप हार न मानिए तथा मौजूदा अवसरों का लाभ उठाइये | बलपूर्वक काम करने के बदले, सोच समझकर काम कीजिये|
Pisces
फिलहाल अपने दैनिक कार्यों के निर्वाह में आपको तकलीफ हो रही है |कुछ ग्रहों के दुष्प्रभाव के कारण आपको किसी भी कार्य में सफलता नहीं मिल रही |इसके फलस्वरूप हुई हताशा को आप अपने मित्रों पर मत निकलिए|यद्यपि अकेलापन इन समस्याओं का समाधान नहीं है इसलिए आप अपने पारिवारिक एवं निकटतम सम्बन्धियों से ही सहायता लीजिए|इनके सहयोग से आप कठिन परिस्थितियों का भी सामना कर पाएंगे|
Request a Demo Horoscope Feed?
Contact us, and we will be happy to provide you with pricing and discounts for bundled horoscope packages of daily / weekly / monthly horoscopes and a trial XML/JSON feed so you can work on your integration before going live.